young man died - 2

Panipat में ट्रagic बाइक एक्सीडेंट: यूपी के डॉक्टर की मौत, भाई के साथ आ रहा था

पानीपत

हरियाणा के Panipat जिले के समालखा कस्बे में दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर हुई। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी एक डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। डॉक्टर अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर बागपत से पानीपत आ रहे थे। समालखा के गांव आट्टा के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों बाइक सवार गिर गए, और सिर पर गंभीर चोटें आईं जिससे डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दो बच्चों का पिता था और बागपत में अपना क्लिनिक चलाता था।

दोनों भाई थे बाइक पर सवार

समालखा थाना पुलिस को दी गई शिकायत में प्रमोद ने बताया कि वह बागपत जिले के खेड़की निवासी है। 7 दिसंबर को वह अपनी बाइक पर अपने भाई वीरेंद्र के साथ पानीपत आ रहे थे। जब वे गांव आट्टा पहुंचे, तो सामने से एक तेज रफ्तार बाइक आ गई। बाइक सवार ने लापरवाही से अपनी बाइक से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों भाई सड़क पर गिर गए और सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त बाइक प्रमोद चला रहा था।

Whatsapp Channel Join

Read More News…..