भोपाल

IT Action: लावारिस कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश बरामद

भोपाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास आयकर विभाग (IT) ने एक लावारिस गाड़ी से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। यह कार्रवाई गुरुवार देर रात मेंडोरी गांव में की गई, जब एक खाली प्लॉट पर खड़ी इनोवा क्रिस्टा की सूचना मिलने पर आयकर विभाग ने छापेमारी की।

Screenshot 1240

लावारिस गाड़ी में भारी मात्रा में सोना और कैश

Whatsapp Channel Join

सूचना मिलने पर पुलिस ने आयकर विभाग को अलर्ट किया। गाड़ी का शीशा तोड़कर जब बैग निकाले गए, तो उनमें से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद मिला। बरामद सोने की कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

Screenshot 1238

जांच में गाड़ी मालिक का खुलासा

इनवेस्टिगेशन में पता चला कि गाड़ी चंदन सिंह गौर नामक व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड है, जो ग्वालियर के निवासी हैं। यह मामला उस रिटायर्ड आरटीओ कर्मचारी सौरभ शर्मा से भी जुड़ा हो सकता है, जिनका नाम हाल ही में लोकायुक्त की कार्रवाई में सामने आया था।

116495417

संभावित काले धन की साजिश

आशंका जताई जा रही है कि आयकर विभाग की जांच से बचने के लिए यह पैसा और सोना वहां छिपाकर रखा गया था। मामले में आयकर विभाग और पुलिस गहन जांच कर रही हैं।

पिछले दिनों से चल रही कार्रवाई

प्रदेश में पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग और लोकायुक्त द्वारा अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इन छापों में कई बिल्डरों और वरिष्ठ अधिकारियों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है।

अन्य खबरें