कुरुक्षेत्र : हरियाणा के राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने जिले के शाहाबाद के गांव ढंगाली व लाडवा के गांव बाकली में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने लोगों की समस्या सुनकर मौके पर ही उनका समाधान किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि गांव ढंगाली की सडक़ों पर 65 लाख, पानी व्यवस्था पर 30 लाख और आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी पर प्रदेश सरकार की तरफ से लगभग 47 लाख रुपए का बजट खर्च किया जा चुका है। इसके अलावा भी विकास कार्यों पर सरकार लाखों रुपए का बजट खर्च कर चुकी है। गांव डंगाली में लगभग 2200 जनसंख्या है और इस गांव के 1200 लोग आयुष्मान और निरोगी योजना के लाभार्थी है।
जनसंख्या 2400, 1300 लोग उठा रहे आयुष्मान कार्ड का लाभ
गांव बकाली पर चर्चा करते हुए कहा कि बेशक इस गांव की जनसंख्या लगभग 2400 है, लेकिन लगभग 1300 लोग आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा रहे है। इस योजना से प्रार्थी रानी देवी, केला देवी, कृष्णा देवी, रणजीत सिंह, नीतू देवी आदि लोग उठा चुके है और सरकार इन प्रार्थियों के इलाज पर लगभग 12 लाख रुपए खर्च कर चुकी है।
350 लोग उठा रहे पैंशन योजना का फायदा
इतना ही नहीं गांव बकाली के 350 लोग बुढापा पैंशन, दिव्यांग, विधवा, निआश्रित पैंशन योजना का फायदा उठा रहे है। इस गांव में जितने भी लोगों ने अपनी समस्याएं और मांगे जनसंवाद कार्यक्रम में रखी है, उनकी समस्याओं का समाधान करने के उपरांत उनके दूरभाष पर सूचना भी दी जाएगी।