download 1 5

Panipat : 24 लाख रूपये लेने के बाद नहीं दिया प्लाट, कोर्ट बुलाकर धमकाने पर वकील पर केस दर्ज, मां-भाई नामजद

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत शहर में जमीनी विवाद में एक एडवोकेट, उनकी मां और भाई पर केस दर्ज होने का मामला सामने आया है। दरअसल तीनों ने एक प्लाट बेचने का इकरारनामा कर साढ़े 24 लाख रुपए ले लिए। जिसके बाद न ही प्लाट दिया और न ही रुपए लौटाए। इतना ही नहीं पीड़ित पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की भी धमकी दी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 30 राज नगर वासी राजेश ने बताया कि वह दुकानदार है। उसने 29 अप्रैल को एक प्लाट के लिए महिला सुशीला, एडवोकेट राकेश और विकास के साथ इकरारनामा किया था। 29 अप्रैल को उसने 5 लाख, 12 अगस्त को 1 लाख, 25 अगस्त को 9 लाख रुपए कैश दिए थे। जिसके अलावा साढ़े 9 लाख का एक चेक दिया था। लेकिन उक्त तीनों ने कहा कि उनके प्लाट पर बैंक लोन है, इसलिए वह पेमेंट चेक से नहीं, बल्कि आरटीजीएस से कर दे। उनकी बात मानकर उसने साढ़े 9 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए।

तहस में आकर दे डाली वकील होने की धमकी
आरोप है कि उपरोक्त तीनों ने साजिश के तहत उसे कोर्ट परिसर में बुलाया और कहा कि वह 5 लाख रुपए कटवाकर बाकी रुपए वापस ले ले, वे प्लाट नहीं बेचना चाहते। जिस दौरान उन्होंने उन्हें कहा कि अगर वह प्लाट नहीं बेचते तो वे उनकी पूरी रकम वापस कर दे। आरोप है कि यह बात सुनने के बाद राकेश तहस में आ गया और अपने वकील होने की धमकी देते हुए कहा कि वह उन पर मुकदमा दर्ज करवाएगा। इसके बाद से न उन्हें प्लाट दिया गया और न ही रुपए वापस किए गए।