Panipat में पुलिसकर्मियों के सस्पेंड होने का मामला सामने आया। सीआईए-टू थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सौरभ और मुंशी समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही थाने के एसपीओ को भी हटाया गया है। उन पर कई आरोप लगाए गए हैं। अब इस मामले में विभागीय जांच भी जारी है। पुलिस अधिकारी ने फिलहाल एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी संदीप सिंह को सीआईए-टू का प्रभार सौंपा है।
जिला न्यायाधीश ने हाईकोर्ट के एक मामले में सीआईए-टू थाना का औचक निरीक्षण किया था। हाईकोर्ट ने उन्हें वास्तविक स्थिति के लिए बुलाया था लेकिन वहां पहुंचने में लंबी देर हो गई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए थे।
डीएसपी संदीप सिंह ने उसी मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उसने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में अन्य पुलिसकर्मियों की भी जांच हो सकती है। थाना पुलिस ने 12 मई को मामले में कार्रवाई शुरू की है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी ने सीआईए-टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर सौरभ, मुंशी प्रवीण और सब इंस्पेक्टर जयवीर को भी सस्पेंड किया है। इस मामले में गेट पर तैनात एसपीओ को भी नौकरी से हटा दिया गया है।