77-year-old man cheated of Rs 19.75 lakh

Panchkula में 77 वर्षीय बुजुर्ग से 19.75 लाख की ठगी, ट्रेडिंग में पैसा लगवाने के लिए Download कराया ऐप

बड़ी ख़बर पंचकुला

Panchkula : ट्रेडिंग में पैसा लगाने के बहाने पंचकूला के सेक्टर-12ए निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग(77-year-old man) रमेश कुमार के साथ 19.75 लाख रुपए की ठगी(duped of Rs 19.75 lakh) का मामला सामने आया है। सेक्टर-12 साइबर थाना पुलिस(Cyber ​​Thana Police) ने संबंध में केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि ट्रेडिंग में पैसा लगवाने के लिए रमेश कुमार से ऐप डाउनलोड(download an app) कराया गया।

पुलिस के अनुसार रमेश कुमार 4 अप्रैल 2024 को एक ऐप के जरिए मास्टर ट्रस्ट ट्रेडिंग कंपनी के संपर्क में आए थे। कंपनी ने उन्हें स्टॉक ट्रेडिंग के लिए एक लिंक भेजा और मास्टर ट्रस्ट ऐप डाउनलोड करने को कहा। ऐप डाउनलोड करने के बाद उनका अकाउंट खुल गया और उनसे पैसे जमा करवाने को कहा गया।

77-year-old man cheated of Rs 19.75 lakh - 2

रमेश कुमार ने मास्टर ट्रस्ट के विभिन्न खातों में अलग-अलग समय पर कुल 19 लाख 75 हजार रुपए ऑनलाइन जमा करवाए। वह अपने अकाउंट में ट्रेडिंग का लाभ और हानि दोनों देखते थे। लेकिन जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो वह असफल रहे। इसके बाद रमेश कुमार ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई।

Whatsapp Channel Join

77-year-old man cheated of Rs 19.75 lakh - 3

अन्य खबरें