Panipat जिले के एक गांव में फिर से तेंदुए(leopard) की झलक ने ग्रामीणों में दहशत(panic among the villager) का माहौल पैदा कर दिया हैं। ग्रामीणों में दहशत इतनी बनी हुई हैं कि रात को नींद भी ठीक प्रकार से नहीं ले पा रहे हैं। वहीं वन विभाग(Forest Department) की टीम ने ग्रामीणों की शिकायत पर रेस्क्यू करने का प्रयास किया, परंतु अभी तक वन विभाग की टीम को कुछ हासिल नहीं हो पाया हैं।
बता दें कि गांव बबैल के खेत में मजदूरी कर रहे व्यक्ति रामू ने बताया कि उसने तेंदुए की झलक अच्छे तरीके से देखी हैं और जो देखा है, उसे सभी के साथ सांझा किया हैं। कुछ सैकेंड की झलक के बाद तेंदुआ अचानक गायब हो गया। वहीं रात के अंधेरे में अजीब आवाज भी सुनाई देती हैं। जिसके कारण सभी में दहशत नजर आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए को पकड़ नहीं लिया जाता, तब तक किसी भी काम के लिए रात में घरों से बाहर निकलना सुरक्षित नहीं हैं।
वहीं वन विभाग अधिकारी का कहना है कि गांव बबैल के आस-पास के एरिया में तेंदुए के होने की सूचना मिली है। जिस पर टीम ने देर रात को ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू करने का प्रयास किया है, लेकिन अभी तक कोई तेंदुआ दिखाई नहीं दिया। टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि यदि तेंदुआ है, तो उसे जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास जारी हैं।