स्वाति मालीवाल से छेड़छाड के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने Bibhav Kumar को जमानत दे दी है। केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को 100 दिन बाद जमानत मिली है। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से जुड़े कथित मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था। बता दें, इस मामले में लोअर कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट ने बिभव की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुईयां की बेंच ने सुनवाई के बाद बिभव को जमानत दे दी है।