VJJJJK

BJP का समालखा में भव्य रोड शो, सीएम से लेकर प्रदेशाध्यक्ष ने लिया हिस्सा

बड़ी ख़बर पानीपत राजनीति हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर

समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
BJP हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। इसी कड़ी मेंBJP ने आज पानीपत के समालखा हल्के में सीएम नायब सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली की अगुवाई में एक भव्य रोड शो किया।ये रोड शो सामलखा की नई अनाज मंडी से शुरू होकर के पुराने बस स्टैंड, रेलवे रोड़ बाजार से  होते हुए रेलवे स्टेशन पर ख़त्म हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ खुली जीप में मनमोहन भडाना,शशिकांत कौशिक,कृष्ण छोकर किवाना,दुष्यंत भट्ट,संजय छोकर,विजेंद्र आटा आदि साथ रहे।

UCGCG

विपक्ष की टिकट भी कोई लेने को तैयार नहीं- सीएम
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा समालखा की जनता का जो प्यार आज मिला,वह उसे कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस गुटबाजी की दुकान है और दुकान इनकी खाली हो रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हमलावर होते हुए कहाकि आज विपक्ष की यह हालत है कि उनकी टिकट लेने तक को कोई तैयार ही नहीं है ।
आगे बोलते हुए सीएम ने कहा कि BJP बहुत बड़े मार्जिन से जीत कर सरकार बनाएगी। नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और बताया कि कांग्रेस हमेशा ही झूठ की राजनीति करती आ रही है। लेकिन अब जनता का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा।

YFXFYY

‘गरीबी हटाओ’ पर सीएम की कांग्रेस को दो टूक
सीएम ने कहा कि जनता नेक नियत और साफ नियत को वोट डालेगी और तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी।  वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस के ‘गरीबी हटाओ’ नारे पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के समय में गरीबी हटाओ का नारा दिया गया था,लेकिन गरीबी नहीं हटी वहीं नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में इस पर ठोस काम करते हुए करोड़ो लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है।उन्होंने कहा कि देश में पिछले 10 वर्षों में 24 एम्स स्थापित कर स्वास्थ्य की दिशा में भी अहम काम इस सरकार ने किए हैं।
टिकट वितरण के बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा सभी विधानसभाओं से काफी संख्या में लोगों ने अप्लाई किया हुआ है। हमने लिस्ट बनाकर शीर्ष नेतृत्व को सौंप दी है। अब इसका फैसला शेष नेतृत्व करेगा।

JCGCGJGJ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *