चुनाव आयोग की ओर से दोपहर तीन बजे बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा के चुनावी तारीखों की घोषणा किए जाने की चर्चाओं को बीच CM Saini ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हरियाणा में चुनाव अपने निर्धारित समय पर होंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए कांग्रेस कोई चुनौती नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश की जागरूक जनता को बताया है कि बीजेपी सरकार ने कितने काम किए है। इसलिए अब प्रदेश की जनता और युवा ही कांग्रेस को चुनाव में सबक सिखाएंगे। नायब सैनी ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर उनकी सरकार कोई समझौता नहीं करती, फिर चाहे वह कितना ही बड़ा व्यक्ति क्यों न हो।