Gurnam Singh Chadhuni

किसान नेता Gurnam सिंह चढूनी कल करेंगे खन्नौरी बॉर्डर पर बैठक..

बड़ी ख़बर पंजाब हरियाणा

किसान नेता Gurnam सिंह चढूनी अपने संगठन के सदस्यों के साथ रविवार को खन्नौरी बॉर्डर पहुंचेंगे। वहां किसान यूनियनों की एकता और आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। आज हरियाणा के सभी जिला प्रधानों की मीटिंग की गई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

चढूनी ने आगे कहा कि अगर सभी किसान संगठन एकजुट होकर काम करें, तो MSP गारंटी कानून लागू करवाना मुश्किल नहीं होगा। बैठक में स्वागत और आगामी फैसलों पर विचार किया जाएगा, जिससे आंदोलन को और प्रभावी बनाया जा सके।

अन्य खबरें