CAR

मातम में बदली खुशियां-कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक की कल ही हुई थी सगाई

बड़ी ख़बर रेवाड़ी हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर

हरियाणा के रेवाडी में रेवाडी-नारनौल मार्ग पर आज सुबह कार सवार दो युवकों की स्पीड ब्रेकर के कारण पीछे से आ रहे एक ट्रक के साथ भीषण टक्कर हो गई। कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में से संदीप नाम के युवक की कल ही सगाई हुई थी।

जो सगाई के बाद नारनौल अपनी मौसी के घर चला गया था। वहां से लौटते वक्त सुबह 4 बजें यह दर्दनाक हादसा हो गया ऒर कुछ पल की खुशियां मातम में बदल गई। दोनों मृतक रेवाडी के गांव चिल्हड़ के रहने वाले थे। गांव में शौक की लहर हैं।

PHOTO PUSPENDR

जांच अधिकारी थाना प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि सुबह साढ़े चार बजे सूचना मिली कि रेवाडी नारनौल मार्ग के हरिनगर फ्लाईओवर पर कार का एक्सीडेंट हो गया। जांच करने पर पता चला कि संदीप और पुष्पेंद्र जोकि गांव चिल्हड़ के रहने वाले हैं।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2025 02 12 at 4.56.28 PM 1 e1739359692822

नारनौल से रेवाडी लौटते वक्त हरीनगर फ्लाईओवर पर जहाँ एक ओर निर्माण कार्य चल रहा है वहां बने स्पीड ब्रेकर के कारण उनकी कार असंतुलित होकर एक ट्रक से टकरा गई जिसके कारण दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में से संदीप की कल ही सगाई हुई थी।

READ MORE