हरियाणा के रेवाडी में रेवाडी-नारनौल मार्ग पर आज सुबह कार सवार दो युवकों की स्पीड ब्रेकर के कारण पीछे से आ रहे एक ट्रक के साथ भीषण टक्कर हो गई। कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में से संदीप नाम के युवक की कल ही सगाई हुई थी।
जो सगाई के बाद नारनौल अपनी मौसी के घर चला गया था। वहां से लौटते वक्त सुबह 4 बजें यह दर्दनाक हादसा हो गया ऒर कुछ पल की खुशियां मातम में बदल गई। दोनों मृतक रेवाडी के गांव चिल्हड़ के रहने वाले थे। गांव में शौक की लहर हैं।

जांच अधिकारी थाना प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि सुबह साढ़े चार बजे सूचना मिली कि रेवाडी नारनौल मार्ग के हरिनगर फ्लाईओवर पर कार का एक्सीडेंट हो गया। जांच करने पर पता चला कि संदीप और पुष्पेंद्र जोकि गांव चिल्हड़ के रहने वाले हैं।

नारनौल से रेवाडी लौटते वक्त हरीनगर फ्लाईओवर पर जहाँ एक ओर निर्माण कार्य चल रहा है वहां बने स्पीड ब्रेकर के कारण उनकी कार असंतुलित होकर एक ट्रक से टकरा गई जिसके कारण दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में से संदीप की कल ही सगाई हुई थी।