Govt Job

44228 पदों पर बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं पास जल्दी करें आवेदन

बड़ी ख़बर देश

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 44228 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 5 अगस्त है। इन पदों पर चयन बिना किसी परीक्षा के किया जाएगा। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

करेक्शन विंडो कल से ओपन
कल, 6 अगस्त से करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2024 से शुरू हुई थी। रजिस्टर्ड अभ्यर्थी 6 से 8 अगस्त तक अपने आवेदन में करेक्शन कर सकते हैं। विभिन्न राज्यों में ग्रामीण डाक सेवक के कुल 44228 खाली पदों को भरा जाएगा।

आवेदन के लिए योग्यता
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदक को स्थानीय भाषा और कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए। अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क
GDS भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित की गई है। सभी महिला आवेदकों, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है।

GDS भर्ती 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई?

  1. आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर दिए गए अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब मोबाइल नंबर, मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  4. आवेदन फॉर्म भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट करें।
  6. इसका प्रिंट लेकर रख लें।

चयन प्रक्रिया
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन 10वीं में प्राप्त नंबरों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *