Gas Authority of India Limited (GAIL)

देश की सबसे बड़ी Gas Company में नौकरी पाने का मौका, मिलेगी 13 लाख तक सैलरी

बड़ी ख़बर देश

Gas अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) में नौकरी के लिए सुनहरा मौका है। गेल (इंडिया) लिमिटेड ने नॉन एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 391 वैकेंसी निकाली है।

इसमें जूनियर इंजीनियर, फोरमैन, जूनियर केमिस्ट, जूनियर सुपरिंटेंडेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज), जूनियर अकाउंटेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, अकाउंट्स असिस्टेंट, बिजनेस असिस्टेंट, ऑपरेटर (केमिकल) और टेक्नीशियन जैसे पद शामिल हैं।

आवेदन की तारीखें

  • शुरुआत: 8 अगस्त 2024 से शुरु हो चुकी है।
  • अंतिम तिथि: 7 सितंबर 2024
  • आवेदन कैसे करें: गेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

पदों की जानकारी

  • जूनियर इंजीनियर (केमिकल): 2 पद
  • जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल): 1 पद
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 1 पद
  • फोरमैन (इंस्ट्रूमेंशन): 14 पद
  • फोरमैन (सिविल): 6 पद
  • जूनियर सुपरिंटेंडेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज): 5 पद
  • जूनियर केमिस्ट: 8 पद
  • जूनियर अकाउंटेंट: 14 पद
  • टेक्निकल असिस्टेंट (लैब): 3 पद
  • ऑपरेटर (केमिकल): 73 पद
  • टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल): 44 पद
  • टेक्नीशियन (इंस्ट्रूमेंशन): 45 पद
  • टेक्नीशियन (मैकेनिकल): 39 पद
  • टेक्नीशियन (टेलिकॉम एवं टेलीमेट्री): 11 पद
  • ऑपरेटर (फायर): 39 पद
  • ऑपरेटर (बॉयलर): 8 पद
  • अकाउंट्स असिस्टेंट: 13 पद
  • बिजनेस असिस्टेंट: 65 पद

योग्यता

  • जूनियर इंजीनियर और फोरमैन: संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा 60% अंकों के साथ। जूनियर इंजीनियर के लिए 8 साल का अनुभव और फोरमैन के लिए 2 साल का अनुभव चाहिए।
  • जूनियर सुपरिंटेंडेंट: हिंदी लिटरेचर/हिंदी विषय के साथ बैचलर डिग्री 55% अंकों के साथ। अंग्रेजी विषय भी होना चाहिए।
  • जूनियर केमिस्ट: केमिस्ट्री में एमएससी 55% अंकों के साथ और 2 साल का अनुभव।
  • जूनियर अकाउंटेंट: सीए/ICWA या एमकॉम 60% अंकों के साथ। कंप्यूटर और एमएस ऑफिस की जानकारी जरूरी।
  • टेक्निकल असिस्टेंट (लैब): बीएससी (केमिस्ट्री) 55% अंकों के साथ और 1 साल का अनुभव।
  • ऑपरेटर (केमिकल): बीएससी (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ) 55% अंकों के साथ।
  • टेक्नीशियन: 10वीं पास और आईटीआई अनिवार्य।
  • बिजनेस असिस्टेंट: बीबीए या बीबीएम 55% अंकों के साथ और 1 साल का अनुभव।

सैलरी

  • जूनियर इंजीनियर: ₹35,000-₹1,38,000
  • फोरमैन, जूनियर सुपरिंटेंडेंट, जूनियर केमिस्ट, जूनियर अकाउंटेंट: ₹29,000-₹1,20,000
  • टेक्निकल असिस्टेंट, ऑपरेटर, टेक्नीशियन, अकाउंट्स असिस्टेंट, बिजनेस असिस्टेंट: ₹24,500-₹90,000

इस भर्ती में शामिल होने का यह एक अच्छा मौका है, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *