Hina Khan

Chemotherapy के बाद Hina Khan के पैर हुए सुन्न, Hina ने सुनाई आपबीती

Bollywood News Hindi बॉलीवुड मनोरंजन

Hina Khan इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है और उनका ट्रीटमेंट मुंबई के ही एक अस्पताल में चल रहा है। हिना खान ने हाल ही में अपनी हेल्थ अपडेट दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि Chemotherapy के बाद उनके पैर सुन्न पड़ जाते हैं। जिसकी वजह से वो अचानक से जमीन पर गिर जाती है।

बता दें कि हिना खान अपनी हेल्थ की अपडेट अपने फैंस को देती रहती है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि Chemotherapy के बाद मेरे पैर सुन पड़ जाते हैं और वर्कआउट के समय मैं अपना कंट्रोल खो देती हूं। जिसकी वजह से मैं जमीन पर गिर जाती हूं। उठने की कोशिश करती हैं, लेकिन शरीर की ताकत साथ नहीं देती। काफी ज्यादा प्रयास करके उठ पाती हूं।

विडियों में बताया एक्सरसाइज का महत्व

हिना ने वीडियो शेयर करते हुए एक्सरसाइज का महत्व भी बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की एक्सरसाइज या फिजिकल एक्टिविटी एक अच्छी लाइफस्टाइल के लिए बेहद जरुरी है। ये तब और ज्यादा जरुरी हो जाता है जब हम किसी बीमारी से जूझ रहे हों।

28 जून को दी थी पहली अपडेट

हिना ने 28 जून को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है, जोकि तीसरी स्टेज पर पहुंच गया है। जिसके बाद उनके फैंस चिंतित हो गए थे और सभी उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। फिलहाल वह कीमोथेरेपी से उपचार ले रही हैं। इस दौरान उन्हें न्यूरोपैथिक दर्द से गुजरना पड़ रहा है, जो उनके लिए असहनीय है, लेकिन फिर भी वह साहस के साथ उसका सामना कर रही है।

टीवी की दुनिया का पॉपुलर चेहरा रहीं हिना खान ने अपने करियर में कम समय में ही काफी नाम कमाया है। अपने किरदार की वजह से हीना आज भी घर-घर मशहूर हैं। एक्ट्रेस छोटे पर्दे के अलावा पंजाबी फिल्मों और कई एल्बम में नजर आ चुकी है।

ब्रेस्ट कैंसर कैसे होता है?

ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो ब्रेस्ट के टिशू में शुरू होता है और फिर ब्रेस्ट के सेल्स में धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। जब कैंसर के सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगते हैं तो वह ट्यूमर का रूप ले लेते हैं और फिर ब्रेस्ट कैंसर हो जाता है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *