सनी देओल की 1997 की ऐतिहासिक वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ को आज भी लोगों की सबसे बड़ी वॉर फिल्म माना जाता है। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। बता दें कि इसके सीक्वल ‘Border 2’ की तैयारी इन दिनों जोर-शोर से चल रही है। हाल ही में इस फिल्म में वरुण धवन की एंट्री की खबर सामने आई थी और अब एक मेकर्स ने एक और बड़ी घोषणा की गई है कि ‘Border 2’ में दिलजीत दोसांझ भी नजर आऐंगे। इस फिल्म के लिए फैंस में काफी उत्सुकता है, और अब दिलजीत की एंट्री ने इस उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
इस बात की जानकारी खुद दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है। दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा कि पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम। इतनी दमदार टीम के साथ खड़े होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और सैनिक बनने के लिए तैयार हूं। जो टीजर दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया है, उसमें सबसे पहले सोनू निगम की आवाज में संदेशे आते हैं, गाने के बोल सुनाई देते हैं। वहीं उसके बाद दिलजीत की आवाज में डायलॉग सुनाई पड़ता है। जिसमें वो कहते हैं इस देश की तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से, इन सरहदों पर जब पहरा देते हैं।
भारत-पाकिस्तान की लड़ाई
इस फिल्म में 1971 में हुई भारत-पाकिस्तान की लड़ाई को दिखाया जाएगा। फिल्म में इस युद्ध को एक नए नजरिए से पेश किया जाएगा। इसमें भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रयासों को दिखाया जाएगा। जेपी दत्ता ने बताया था कि सीक्वल उसी युद्ध में लड़ी गई दूसरी लड़ाइयों के बारे में होगा। हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी और वीरता की कहानियां हमेशा से चर्चा में रहेगी और साथ ही हमारे देश के लिए हमारा प्यार भी। हम उन सैनिकों का सम्मान करते हैं जिन्होंने हमारे लिए अपनी जान कुर्बान कर दी है और उन कहानियों को सुनना भी जरूरी है।
कब रिलीज होगी फिल्म
‘Border 2’ बड़े पर्दे पर 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रोडक्शन टी-सीरीज के भूषण कुमार और जेपी फिल्म्स के साथ जेपी दत्ता मिलकर कर रहे हैं। जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता भी फिल्म प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। ‘Border 2’ की कहानी को असल जिंदगी के करीब रखने और इसे प्रमाणिक बनाने के लिए इसे रियल लोकेशन्स पर शूट किया जाएगा। इसके लिए रक्षा मंत्रालय से आवश्यक अनुमति भी ले ली गई है। फिल्म में आज के जमाने के हिसाब से VFX का इस्तेमाल भी होगा। मेकर्स की कोशिश यही है कि अधिक से अधिक हिस्सा असल में शूट हो।