टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘Bigg Boss’ में इस बार हॉरर का तड़का लगने जा रहा है। खबर है कि इस सीजन में स्त्री 2 फिल्म के मशहूर किरदार सरकटे की एंट्री होने वाली है। इस नए और अनोखे ट्विस्ट से शो को और भी ज्यादा रोमांचक और डरावना बनाने की कोशिश की जा रही है।
‘स्त्री 2′ ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म में चंदेरी के भूतिया शहर की कहानी है, जहां सरकटे ने अपना आतंक मचा रखा है। फिल्म में सरकटे का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील को’बिग बॉस’ का ऑफर मिला है। एक इंटरव्यू के दौरान सुनील से ये सवाल पूछा गया कि वह फिल्में करने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं या ‘बिग बॉस’ जैसे टीवी रियलिटी शो में। इस पर सुनील ने ‘बिग बॉस’ से ऑफर आने का जिक्र किया। उन्होंने कहा मुझे बिग बॉस से कॉल आया है।
सीनियर अधिकारी करते हैं सपोर्ट
सुनील ने कहा मैं फिलहाल ‘बिग बॉस’ में शामिल होने की योजना बना रहा हूं, लेकिन मैं पुलिस में काम करता हूं, इसलिए छुट्टी की दिक्कत होती है। ऐसे में मुझे इस बारे में सोचना पड़ेगा। छुट्टी लेने के लिए पूछना पड़ता है, लेकिन जो मेरे सीनियर अधिकारी है वह मुझे बहुत सपोर्ट करते हैं। वह मुझे इसके लिए मना नहीं करेगें। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मुझे फिल्म के लिए, ऐड के लिए या कुश्ती के लिए कहीं भी जाना हो तो उनके सर हमेशा उसका साथ देते हैं और छुट्टी के लिए भी कभी मना नहीं करते। सुनील ने शो में भाग लेने की इच्छा जताई, लेकिन उन्होंने शो में शामिल होने की बात को कंफर्म नहीं किया है।
सुनील कुमार कौन हैं?
सुनील को रेसलिंग की दुनिया में द ग्रेट अंगार के नाम से भी जाना जाता है। इसकी हाइट 7.7 फीट है। वह जम्मू-कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। उन्हें जम्मू का ग्रेट खली भी कहा जाता है। सुनील कुमार ने इससे पहले 2019 में WWE ट्रायआउट में भी हिस्सा लिया था।
फैंस के बीच उत्सुकता
जैसे ही ‘Bigg Boss 18’ में ‘स्त्री 2’ के सरकटे की एंट्री की खबर सामने आई है, सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हड़कंप मच गया है। कुछ लोग इसे शो का सबसे डरावना सीजन मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे मनोरंजक बता रहे हैं। ‘सरकटे’ की मौजूदगी से शो में एक अलग ही माहौल बन जाएगा और दर्शकों को मनोरंजन का एक नया अनुभव मिलेगा।
शो की टीआरपी में बढ़ोतरी की उम्मीद
‘Bigg Boss 18’ का यह नया ट्विस्ट शो की टीआरपी को बढ़ाने में मदद कर सकता है। हॉरर और रोमांच का यह मिश्रण दर्शकों के लिए खासा दिलचस्प होगा। शो के मेकर्स को उम्मीद है कि ‘सरकटे’ का यह किरदार दर्शकों को बांधे रखने में सफल रहेगा।