अल्लू अर्जुन

Allu Arjun की अदालत में हुई पेशी, मिलेगी जमानत या होगी जेल?

Latest Bollywood News Bollywood News Hindi बॉलीवुड मनोरंजन

पुष्पा 2 के एक्टर Allu Arjun को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि 4 दिसंबर को Pushpa 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी, जबकि उनके बेटे की हालत नाजुक है। जिस वजह से एक्टर को गिरफ्तार किया गया। हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में एक्टर से पूछताछ की गई। अल्लू अर्जुन का मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया। नामपल्ली कोर्ट में अल्लू अर्जुन की पेशी की गई।

Screenshot 1124

अल्लू अर्जुन ने पुलिस पर आरोप लगाए है कि उन्हें कपड़े भी नहीं बदलने दिए और पुलिस सीधा मेरे बेडरूम तक पहुंच गई। अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर वरूण धवल का रिएक्ट भी सामने आया है उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदारी एक एक्टर की नहीं होती।

पुष्पा 2 के पेड प्रीव्यू के दौरान अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर में बिना बताएं पहुंच गए थे, जहां एक्टर को देखकर फैंस में भगदड़ मच गई थी। जिसके कारण यह हादसा हुआ था। महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी एजेंसी और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में अल्लू अर्जुन से पहले 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं इस केस के लिए अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाईकोर्ट का रुख किया था।

Screenshot 1123

महिला के परिवार को 25 लाख देने का किया था ऐलान

इस घटना के बाद, अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह इस मुश्किल घड़ी में मृतक के परिवार के साथ खड़े हैं। परिवार को हर संभव मदद मुहैया कराएंगे और व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलेंगे। उनका दिल इस घटना से बुरी तरह टूट गया है

वह मृतक महिला के परिवार वालों को 25 लाख रुपए की मदद देंगे। अल्लू ने वीडियो के लास्ट में फैंस से कहा कि आप सभी से रिक्वेस्ट है कि हमारी फिल्मों का आनंद लेते समय सतर्क रहें, ध्यान रखें और फिल्म देखने के बाद सुरक्षित घर पहुंचे।

अन्य खबरें