Salman Khan's statement on Arbaaz-Malaika's divorce, gave this special advice to nephew Arhaan

अरबाज-मलाइका के तलाक पर सलमान खान का बयान, भतीजे अरहान को दी यह खास सलाह

Bollywood

हाल ही में सलमान खान अपने भतीजे अरहान के यूट्यूब चैनल डंब बिरयानी में बतौर मेहमान पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार और जिंदगी से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। यह सलमान का पॉडकास्ट डेब्यू था, जिसमें उन्होंने अरहान और उनके दोस्तों देव रैयानी और अरुष शर्मा को भी कई जरूरी बातें बताईं।

सलमान खान ने अरबाज और मलाइका अरोड़ा के तलाक के बारे में भी खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अरहान को अपनी जिंदगी में खुद को स्थापित करना होगा, और परिवार के साथ लंच-डिनर का कल्चर हमेशा बनाए रखना चाहिए।

सलमान ने अरहान को दी हिंदी सीखने की सलाह

Whatsapp Channel Join

download 2025 02 08T213717.032

सलमान ने बातचीत की शुरुआत में ही अरहान और उनके दोस्तों को टोकते हुए कहा, “तुम लोग मुझसे हिंदी में बात करो, मैं तुम्हारी हिंदी ठीक कर दूंगा।” जब अरहान ने कहा कि उन्हें हिंदी नहीं आती, सलमान ने मजाक में कहा, “तुम लोगों को शर्म आनी चाहिए कि तुम्हें हिंदी नहीं आती।”

अरबाज-मलाइका के तलाक पर सलमान की सलाह

download 2025 02 08T213601.402

सलमान ने आगे कहा, “अरहान, तुमने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। तुम्हारे मम्मी-पापा के अलग होने के बाद तुम्हें खुद ही अपने पैरों पर खड़ा होना होगा। एक दिन तुम्हारा अपना परिवार होगा, तो उसे बनाने के लिए तुमको इसी पर काम करना होगा। परिवार के साथ लंच और डिनर का कल्चर हमेशा बनाए रखना चाहिए, और परिवार का मुखिया हमेशा होना चाहिए, जिसका सम्मान किया जाए।”

अरबाज और मलाइका के तलाक की कहानी

download 2025 02 08T213623.526

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की शादी 1998 में हुई थी, और उनके बेटे अरहान का जन्म 2002 में हुआ। हालांकि, शादी के 19 साल बाद दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया। तलाक के बाद अरबाज ने शूरा खान से शादी की।

Read More News…..