Tiger Shroff's first look in Baaghi 4 released, he said on his birthday- 'Now the one who gave me recognition will change my identity'

टाइगर श्रॉफ का Baaghi 4 में फर्स्ट लुक हुआ जारी, बर्थडे पर बोले- ‘अब वही पहचान बदलेगा जिसने मुझे पहचान दी’

Bollywood Bollywood News Hindi

टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘Baaghi 4’ का पोस्टर उनके 35वें बर्थडे पर रिलीज किया गया है, जिसमें वह एक्शन करते हुए एक नए और सख्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर के जरिए टाइगर ने बताया कि इस बार उनकी अदायगी पूरी तरह से हटकर होगी।

टाइगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “जिस फ्रैंचाइजी ने मुझे पहचान दी और मुझे एक एक्शन हीरो के रूप में खुद को साबित करने का मौका दिया, वही अब मेरी पहचान बदलने जा रही है।”

उन्होंने आगे लिखा, “…यह फिल्म अब अलग है और मुझे उम्मीद है कि आप लोग इसे वैसे ही अपनाएंगे, जैसे 8 साल पहले आपने मुझे अपनाया था।” पोस्टर में टाइगर का सख्त लुक देखने को मिला है, जिसमें उनके चेहरे पर खून के निशान और आंखों में निडरता दिखाई दे रही है।

Whatsapp Channel Join

download 2025 03 02T145812.212

‘बागी 4’ के पोस्टर को देखकर टाइगर के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उत्साहित हैं। डांसर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने फायर इमोजी के साथ कमेंट किया, जबकि टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने इसे “जन्मदिन का बेस्ट तोहफा” बताया। फिल्म इंडस्ट्री के कई अन्य नामी कलाकारों जैसे दर्शन कुमार, फ्रेडी दारुवाला, मौनी रॉय और अर्जुन कपूर ने भी पोस्ट पर कमेंट्स किए और टाइगर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

इस फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज सिंधू जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है और यह 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘बागी 4’ को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।

Read More News…..