Akshay Kumar

इस साल नहीं रिलीज होगी Akshay Kumar की यह फिल्म

Top Bollywood News Bollywood News Hindi Bollywood Stars बॉलीवुड मनोरंजन

बॉलीवुड के खिलाड़ी Akshay Kumar की फिल्मों का बेसबरी से इंतजार रहता है। अक्षय कुमार बैक-टू-बैक फिल्मों लाते रहते है। इसी बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी की ‘वेलकम टू द जंगल’ फिल्म भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फैंस को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। ये एक मल्टी स्टार फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय के साथ-साथ संजय दत्त,सुनील शेट्टी, दिशा पटानी,रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई सितारे शामिल हैं।’वेलकम टू द जंगल’ के निर्माताओं ने बहुत धूमधाम के साथ फिल्म की घोषणा की थी।

ये फिल्म पहले 25 दिसंबर यानि कि क्रिसमस को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल रिलीज नहीं हो पाएंगी। ये भी बताया जा रहा है कि फिल्म ‘सितारे जमीं पर’के साथ क्लैश से बचने के लिए फिल्म ‘वेलकम3’की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। बता दें फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा को देखा जाएगा।

वेलकम टू द जंगल

फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की टीम ने हाल ही में महाराष्ट्र के आरे में मई में अपना पहला शेड्यूल पूरा किया। इस फिल्म की कहानी फरहाद सामजी ने लिखी है। ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘वेलकम’ का सीक्वल है। 2015 में इसकी दूसरी किस्त फिल्म ‘वेलकम बैक’ रिलीज हुई थी। वेलकम फ्रेंचाइजी की ये तीसरी फिल्म है। वेलकम टू द जंगल’ में दलेर मेहंदी, मीका सिंह, सयाजी शिंदे, मुकेश तिवारी, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा और वृहि कोडवारा जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा कर सकते हैं।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें