- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार में
- बीमार लोगों को प्रेरित करने का किया जिक्र, महाराज ने दी खास सलाह – लोगों से भगवान का नाम जप भी करवाएं
- वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर आई दिलचस्प प्रतिक्रियाएं
Premanand Maharaj Advice to Amitabh Lookalike: प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज, जो अपनी सादगी और धर्म के प्रचार के लिए पहचाने जाते हैं, के दरबार में हाल ही में एक दिलचस्प घटना घटी। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट शशिकांत पेडवाल महाराज से मिलने पहुंचे और अपनी अनोखी यात्रा के बारे में बताया।
शशिकांत पेडवाल, जो अमिताभ बच्चन जैसे दिखते और उन्हीं की तरह बोलते हैं, ने महाराज को बताया कि वे बीमार लोगों को प्रेरित करने के लिए अमिताभ बच्चन का रूप धरते हैं। कोविड महामारी के दौरान वे अस्पतालों में गए और मरीजों को हौसला दिया, जिससे वे जल्दी ठीक होने लगे। उन्होंने यह भी बताया कि अब वे कैंसर मरीजों को मोटिवेट करने का काम भी कर रहे हैं।
महाराज ने दी खास सलाह – ‘नाम जप भी करवाएं’
शशिकांत पेडवाल ने जब प्रेमानंद महाराज से पूछा कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए, तो महाराज ने कहा,
“लोगों के मन को भगवान के नाम की तसल्ली देने से बड़ा कोई काम नहीं। मरीजों को प्रेरित करने के साथ-साथ आप उनसे नाम जप भी करवाएं, इससे उनका मन शांत होगा और वे जल्दी स्वस्थ होंगे।”
करीब चार मिनट के इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज की मुस्कान और डुप्लीकेट अमिताभ की बातों ने माहौल हल्का कर दिया, जिससे यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर कई दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं।
- “नकली अमिताभ आ गए, अब असली को भी आना चाहिए!”
- “अगर ये अपनी असलियत ना बताएं तो लोग इन्हें ही बिग बी समझ लेंगे!”
- “महाराज जी का जवाब नहीं, असली संत वही हैं!”