माता-पिता और महिलाओं पर अश्लील कमेंट मामले में यूट्यूबर Ranveer Allahabadia, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो “इंडियाज गॉट लेटेंट” के ऑर्गनाइजर के खिलाफ अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में मुंबई में FIR दर्ज हुई हैं।
एडवोकेट आशीष राय की शिकायत के बाद मुंबई के थाने में केस दर्ज किया गया और असम में भी FIR दर्ज कराई गई। विवाद बढ़ता देख यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने सोशल मीडिया पर विडियो शेयर कर माफी मांगी।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में माता-पिता और महिलाओं को लेकर ऐसी बातें कही गईं, जिनका जिक्र यहां सिटी तहलका नहीं कर सकता है।
समय रैना के इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। समय रैना और बलराज घई को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। इस शो में कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता है।
इस शो में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता और भद्दी सामाग्री प्रसारित करने का आरोप है और समाज में गलत मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप है। रणवीर अलाहबादिया को 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में सम्मानित किया था।
