हिसार चंडीगढ़ फ्लाइट 9 जून से शुरू सफर सिर्फ 45 मिनट में ₹3000 तक किराया 2

इस्लामाबाद में सोशल मीडिया स्टार सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या

Breaking News
  • पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की इस्लामाबाद में गोली मारकर हत्या, हमलावर मौके से फरार।
  • 17 वर्षीय सना कॉमेडी, कल्चर और एजुकेशनल कंटेंट के लिए लोकप्रिय थीं, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर लाखों फॉलोअर्स।
  • पुलिस ने ऑनर किलिंग समेत सभी एंगल से जांच शुरू की, संदिग्ध की तलाश जारी।

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां 17 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक वारदात इस्लामाबाद के G-13 सेक्टर में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक युवक सना के घर जन्मदिन के बहाने रिश्तेदार बनकर घुसा और कुछ देर बातचीत के बाद उन्हें बेहद नजदीक से दो गोलियां मार दीं। सना की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर फरार है और पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

सना यूसुफ मूल रूप से चित्राल की रहने वाली थीं और सोशल मीडिया पर उनकी पहचान एक कॉमेडियन, कल्चरल अवेयरनेस प्रमोटर और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में थी। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 5 लाख और टिकटॉक पर 7.25 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। उनकी तुलना अक्सर अभिनेत्री हानिया आमिर से की जाती थी। मौत से सिर्फ 9 घंटे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की थी।

हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने के साथ CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। FIR सना की मां फरजाना यूसुफ ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वो हमलावर को पहचान सकती हैं, अगर वह सामने आए। हालांकि अब तक किसी भी संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Whatsapp Channel Join

पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे ऑनर किलिंग से लेकर निजी रंजिश तक सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। यह मामला पाकिस्तान में पहले हुई चर्चित ऑनर किलिंग की घटनाओं जैसे हीरा अनवर और कंदील बलोच की याद दिलाता है। हीरा अनवर को जनवरी 2025 में उसके पिता और मामा ने गोली मार दी थी, जबकि कंदील बलोच की हत्या 2016 में उनके भाई ने गला घोंटकर की थी।

सना की हत्या की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। जहां लाखों लोग उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ कट्टरपंथी यूजर्स ने इसे “इज्जत का मामला” बताकर हत्या को जायज ठहराने की कोशिश की है। यह स्थिति पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा और सोशल मीडिया पर उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।