Copy of मुख्य सचिव के सेवा विस्तार को हाईकोर्ट में चुनौती 15 मई को अगली सुनवाई 9

पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जवानों से की मुलाकात

Breaking News
  • PM नरेंद्र मोदी पहुंचे पंजाब के आदमपुर एयरबेस, जवानों से की मुलाकात।
  • पाकिस्तान के हमले के दावे के बीच, PM ने जवानों का मनोबल बढ़ाया।
  • जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर जारी, लश्कर के 3 आतंकी ढेर।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। यह दौरा पाकिस्तान की ओर से आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाए जाने के दावे के बाद हुआ है, जिसे भारतीय सेना ने खारिज किया है।

पीएम मोदी ने अपनी X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “आज सुबह AFS आदमपुर गया और बहादुर योद्धाओं से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना बहुत खास अनुभव था। देश सशस्त्र बलों का हमेशा आभारी रहेगा।”

प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय हुआ है जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और लगातार सीमा पार से ड्रोन गतिविधियां और गोलीबारी की खबरें आ रही हैं।

दूसरी ओर, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

इससे पहले सोमवार रात को जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में एक बार फिर ड्रोन गतिविधियां देखी गईं। हालांकि सेना ने स्पष्ट किया है कि “दुश्मन के किसी ड्रोन की कोई पुष्टि नहीं है” और फिलहाल सभी स्थानों पर हालात नियंत्रण में हैं

गौरतलब है कि 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू होने के बाद से अब तक पाकिस्तान की गोलाबारी में 6 भारतीय जवान (आर्मी) और 2 BSF जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि 59 अन्य घायल हुए हैं। इसके अलावा 28 आम नागरिकों की भी जान जा चुकी है, जो इस संघर्ष की गंभीरता को दर्शाता है।

Gqz4oA4XgAAtV9u
Gqz4pguXIAAyYnK 1
Gqz4lztWoAEmAzF