9563

अमेरिका में बने दुनिया के सबसे खतरनाक और महंगाे फाइटर F-35B जेट का भारत में ये हाल, जानकर हैरत में पड़ेंगे आप, 3 दिन से खड़ा, जानें

Breaking News

केरल में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद से उड़ान में असमर्थ है F-35B
भारतीय एयर कमांड सिस्टम ने डिटेक्ट किया ‘स्टेल्थ’ विमान
रॉयल नेवी का हेलीकॉप्टर भी भेजा गया मदद के लिए


F-35B Fighter Jet: अमेरिका में बना और ब्रिटिश रॉयल नेवी के बेड़े में शामिल दुनिया का सबसे महंगा और खतरनाक फाइटर जेट F-35B बीते तीन दिन से भारत में खड़ा है। यह लड़ाकू विमान शनिवार रात केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद से उड़ान नहीं भर पाया है। शुरुआती जानकारी में खराब मौसम और ईंधन की कमी को वजह बताया गया था, लेकिन अब असल वजह हाइड्रोलिक खराबी सामने आई है।

Whatsapp Channel Join

दिलचस्प बात यह रही कि इस स्टेल्थ तकनीक वाले जेट को जैसे ही भारत में उतरने की इजाजत मांगी गई, भारतीय वायुसेना के IACCS सिस्टम ने उसे डिटेक्ट कर लिया, जिससे इसके ‘रडार से न दिखने’ के दावे पर भी सवाल उठने लगे हैं।

F-35B की मदद के लिए ब्रिटिश रॉयल नेवी का हेलीकॉप्टर भी भारत आया है। लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी यह हाईटेक फाइटर जेट हवा में नहीं उठ सका है। यह घटना इसलिए भी खास है क्योंकि यह विमान HMS वेल्स एयरक्राफ्ट कैरियर ग्रुप के साथ भारत आया था और भारतीय नौसेना के साथ एक संयुक्त अभ्यास में हिस्सा ले चुका है।

भारतीय वायुसेना (IAF) ने विमान को सुरक्षा कारणों से उतरने की इजाजत दी और तब से IAF तकनीकी और लॉजिस्टिक सहायता दे रही है। हालांकि, तीन दिन से जमीन पर खड़े इस विमान ने इसके ‘विश्वस्तरीय तकनीक’ पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।