दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए संयोजक सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी लिखी है। सुकेश ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है, मैं तिहाड़ जेल क्लब में केजरीवाल का स्वागत करता हूं। शुक्रवार को जेल में बंद महाठग ने एक पत्र लिखा था कि 3 भाई अब तिहाड़ क्लब चलाएंगे। मैं उन्हें बेनकाब कर दूंगा। मैं केजरीवाल और उनकी टीम के खिलाफ सरकारी गवाह बनूंगा। सभी सबूत दिए गए हैं।
गौरतलब है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए चिट्ठी लिखी है। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी के आरोप में मंडोली जेल में बंद है। उसने अपनी चिट्ठी में केजरीवाल का तिहाड़ क्लब में स्वागत किया है। साथ ही कहा है कि वह बहुत खुश है कि उसे इतना अच्छा बर्थडे गिफ्ट मिला है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल पर कोई आरोप लगाए हैं।
इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने 6 मई 2023 को दिल्ली के एलजी को लिखी चिट्ठी में बताया था कि करोलबाग में एक प्रोजेक्ट दिलाने के बदले 90 लाख रुपये के चांदी के बर्तन बतौर गिफ्ट दिए थे। इनमें चांदी की 15 थाली, 20 गिलास, मूर्तियां, कटोरे और चांदी के चम्मच शामिल थे।
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर की शनिवार को टिप्पणी तब आई, जब पत्रकारों ने उनसे उत्पाद शुल्क नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बारे में पूछा। गौरतलब है कि वीरवार को ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक 6 दिन के रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।
वहीं सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल के नाम लिखे पत्र में कहा कि मैं आपकी गिरफ्तारी को अब तक मिला सबसे अच्छा जन्मदिन का उपहार मानता हूं, इसलिए मैं बेहद भाग्यशाली महसूस करता हूं। इस साल 25 मार्च को मेरा जन्मदिन है, 3 दिन पहले दोहरा जश्न मनाया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि उनके तीन भाई यहां तिहाड़ क्लब चलाने के लिए हैं। इनमें नंबर 1 चेयरमैन अरविंद केजरीवाल बिग बॉस हैं, नंबर 2 मनीष सिसौदिया सीईओ और नंबर 3 सत्येंद्र जैन सीओओ हैं।
महाठग सुकेश ने कहा कि हमेशा की तरह सत्य की जीत होती है। यह नए भारत की शक्ति है। यह एक उत्कृष्ट उदाहरण है कि कैसे कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। मेरे प्रिय अरविंद केजरीवाल, सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, मैं आपका विशेषाधिकार बढ़ाता हूं। आपका स्वागत है, तिहाड़ क्लब के बॉस। अब आपके सभी जुमलों और कट्टर ईमानदारी के नाटकों का अंत हो गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली को लेकर मुकदमा दर्ज किया था। ईडी ने छापामार कार्रवाई के बाद अपने बयान में बताया था कि सुकेश चंद्रशेखर इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड है। वह 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया का हिस्सा रहा है। ईडी ने 24 अगस्त को सुकेश के चेन्नई में सी-फेसिंग बंगले को सीज किया था। उसके बंगले से 82.5 लाख रुपये की नगदी, 2 किलोग्राम सोना और एक दर्जन से अधिक लग्जरी गाड़ियों को जब्त किया गया था।