Haryana के हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव भैणी अमीरपुर में 65 वर्षीय बलबीर की हत्या का मामला सामने आया है। बुजुर्ग की हत्या के आरोप में उसके पड़ोसी युवक अमित और उसके पिता सुल्तान का नाम सामने आया है। बलबीर की पत्नी द्वारा गोबर के उपले बनाने को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद दोनों परिवारों में विवाद बढ़ा। इस विवाद के दौरान पिता-पुत्र ने मिलकर बलबीर की मारपीट की और कैंची घोंप दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों ने बलबीर को घायल अवस्था में सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे हिसार रेफर कर दिया गया। हिसार सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोबर के उपले को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार, बलबीर गांव के बस स्टैंड के पास स्थित ढाणी में रहता था। उनकी पत्नी गली में गोबर के उपले बनाकर रखती थी, जिसे उनके पड़ोसियों ने उठाकर फेंक दिया था। इसी बात को लेकर शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ, और इसी दौरान बलबीर को कैंची घोंपकर घायल कर दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर रही है और शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए उसे हिसार के नागरिक अस्पताल भेजा जाएगा। फिलहाल आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।