हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की करनाल टीम ने रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए डॉ. रवि विमल को आज न्यायालय में पेश किया। आरोपी को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जांच के दौरान आरोपी के पंचकूला स्थित अमरावती फ्लैट से एक करोड़ 2 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है।
ACB करनाल की टीम ने डॉ. रवि विमल को 25 सितंबर को गिरफ्तार किया था। आरोपी के निशानदेही पर उसके घर की तलाशी ली गई, जहां से यह बड़ी रकम मिली। ACB की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है कि यह नकदी कहां से आई और इस मामले में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।
रिश्वत की मांग और गिरफ्तारी
डॉ. रवि विमल, जो पंचकूला जिले में आयुष्मान भारत योजना के डिप्टी CEO के पद पर तैनात थे, पर आरोप है कि उन्होंने करनाल के एक निजी अस्पताल के सस्पेंशन को रद्द करने के बदले में 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की।
शिकायतकर्ता किडनी स्पेशलिस्ट डॉ. संदीप चौधरी ने ACB को इसकी जानकारी दी। इसके बाद ACB ने जाल बिछाकर डॉ. रवि विमल को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है, और एंटी करप्शन ब्यूरो आरोपी से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ कर रही है।