daughter got her father murdered by her lover -3

Haryana में युवक की हत्या कर शव खेतों में फेंका, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाए आरोप

CRIME पानीपत

Haryana के पानीपत शहर के गढ़ सरनाई गांव में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार युवक रात को खेतों में जाने के लिए घर से निकला और सुबह तक वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसका शव खेतों में पड़ा मिला। आसपास से गुजर रहे लोगों ने उसके परिजनों को खेतों के पास शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की।

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि शव के पास में ही पड़ोसी की चप्पलें और उसकी बाइक के कुछ टूटे हुए टुकड़े मिले। जिससे पड़ोसी पर हत्या का शक जताया जा रहा है। पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि वह 10 जुलाई की रात करीब 10 बजे घर से खेत जाने के लिए निकला था लेकिन सुबह तक घर वापिस नहीं आया और न ही उससे फोन पर बातचीत हुई। कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि राहुल का शव खेतों के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद देखा कि राहुल का शव सड़क किनारे पड़ा था। राहुल के नाक और गले पर चोट लगी हुई थी। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

अन्य खबरें