Haryana के हिसार में एक 24 वर्षीय युवक प्रशांत से टाटा जूडियो फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 36 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। प्रशांत हिसार के मिल गेट का निवासी है और खेती करता है। उसने अपने साले के साथ कपड़े के बिजनेस में उतरने का प्लान बनाया था, जिसके लिए उसने टाटा जूडियो की फ्रेंचाइजी लेने का विचार किया।
मेल आईडी से शुरू हुआ ठगी का खेल
प्रशांत ने टाटा जूडियो फ्रेंचाइजी के लिए एक मेल आईडी से संपर्क किया और इसके बाद उसे फर्जी कॉल आने लगी। इस झांसे में आकर उसने एक महीने में 30 लाख 52 हजार रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। प्रशांत को ठगी का अहसास तब हुआ जब फ्रॉडsters ने और पैसों की मांग की। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
फर्जी प्रक्रिया में उलझा कर 17 दिन तक ठगते रहे
प्रशांत ने बताया कि फ्रेंचाइजी के लिए उसने एक जगह भी तय कर ली थी, जिसके बाद उसे विभिन्न फॉर्म भेजे गए। फ्रॉडsters ने कंपनी के रजिस्ट्रेशन और मीटिंग के नाम पर 1,17,600 रुपये की रिफंडेबल पेमेंट मांगी, जिसे प्रशांत ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। हिसार साइबर क्राइम पुलिस ने प्रशांत की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।







