Panipat में तहसील कैंप क्षेत्र में एक दुकान को पड़ोसियों ने कुछ बदमाशों के साथ मिलकर जमींदोज कर दिया। यह घटना दुकान में चल रहे रिपेयरिंग के काम का विरोध करते हुए अंजाम दी गई। साथ ही, दुकान में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
प्रकाश नगर तहसील कैंप निवासी सतबीर वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी राम नगर में पुरानी पुलिस चौकी के पास 26 साल पुरानी दुकान और एक खाली प्लॉट है। इन दिनों दुकान में रिपेयरिंग का काम चल रहा था। 15 नवंबर की दोपहर करीब 12:15 बजे पड़ोसी सोनू, ईश्वरदास, बलदेव राज, राजेश, राजेश का बेटा और अन्य 8-10 लोग, दो गाड़ियों में सवार होकर वहां पहुंचे।
दुकान में तोड़फोड़ और हमला
आरोपियों ने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और मौके पर रखे सरिया उठाकर दुकान का शटर तोड़ दिया। दुकान में रखा सामान बाहर फेंककर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने सतबीर और उनके बेटे साहिल को रास्ते में रोककर मारपीट की।
शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। तहसील कैंप थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर सोनू, ईश्वरदास, बलदेव राज, राजेश, और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।