हरियाणा के फरीदाबाद में अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1.79 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। अपराध शाखा टीम ने उसे बाटा रोड से काबू किया।
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी Nweze Nnaemeka Pascal नाइजीरिया का रहने वाला है। जो बिजनेस के लिए माह फरवरी 2024 में भारत आया था। जिसको अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से नीलम बाटा रोड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर 1.79 ग्राम कोकीन बरामद हुई है।
जिसने पूछताछ में बताया कि कोकीन को एक अन्य नाइजीरियन व्यक्ति Johnson से दिल्ली से लेकर आया था। नाइजीरियन व्यक्ति Johnson नशा तस्करी के लिए 2000/-रु देता है। आरोपी Johnson का सिर्फ नाम जानता है, पता नही जानता। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।