blade se murder

Panipat : गली का डॉन बनने के लिए ब्लेड से काट दिया गला

CRIME पानीपत

हरियाणा के Panipat शहर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां युवक ने गली का डॉन बनने के लिए अपने ही दोस्त की ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी गली का डॉन बनने के लिए लगातार झगड़ा करता रहता था।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात को भी इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ जिसमें उसने जेब से ब्लेड निकालकर युवक पर 7 से ज्यादा बार हमला किया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। युवक को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोबाइल की दुकान पर काम करता था मृतक

जीआरपी थाना पुलिस को दी शिकायत में विशाल ने बताया कि वह महावीर कॉलोनी का रहने वाला है। उसका मझला भाई राजू (20) मोबाइल की दुकान पर काम करता था। कुछ दिन पहले राजू ने विशाल को बताया था कि कॉलोनी का रहने वाला राजन उसे धमकाता है और खुद को बदमाश बताता है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी थी।

झगड़े के दौरान ब्लेड से हमला

रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे राजू अपनी मां उर्मिला को कुछ देर में वापस आने की बात कहकर घर से निकला था। विशाल भी रेलवे पार्क में घूमने गया था, जहां उसने राजू और राजन को झगड़ते देखा। जब विशाल राजू को बचाने के लिए गया, तो राजन ने अपनी जेब से ब्लेड नुमा हथियार निकालकर राजू के गले और शरीर पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। विशाल, राजू को अस्पताल ले जाने लगा। उसी दौरान उनका बड़ा भाई संदीप भी वहां आ गया और वे राजू को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नशे का आदी है आरोपी

बताया गया है कि राजन नशे का आदी है और पहले सिविल अस्पताल में इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्यरत था। करीब तीन साल पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था क्योंकि वह ड्यूटी के दौरान भी शराब के नशे में रहता था। उसने नशे में एक कर्मचारी पर हथौड़ी से हमला भी कर दिया था।

मृतक के छोटे भाई की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *