हरियाणा के Sonipat लघु सचिवालय स्थित पार्किंग स्थल से एक बुजुर्ग को सम्मोहित कर उसका सोने का कड़ा लेकर आरोपी फरार होने का मामला सामने आया है। पीड़ित बुर्जुग को आरोपी ने अपने आप को डीएसपी बता कर इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित ने पुलिस चौकी कोर्ट में लिखित शिकायत देकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
पीड़ित बजुर्ग सुखमाल जैन अपने किसी रिश्तेदार की रजिस्ट्री करवाने के लिए लघु सचिवालय में गया था। जब वह पार्किंग स्थल में पहुंचा तो एक अनजान व्यक्ति उनके पास आया और अपना परिचय डीएसपी के रूप में उनको दिया। जिसपर बुजुर्ग ने उनको पहचानने से मना कर दिया। लेकिन आरोपी ने इनको बातों ही बातों में उन्हें उलझा कर सम्मोहित करते हुए हाथ से कड़ा निकाल कर मौके से फरार हो गया।
15 ग्राम का है सोने का कड़ा
पीड़ित सुखमाल जैन ने बताया कि उन्होंने उस दौरान 15 ग्राम का सोने का कड़ा अपने हाथ में पहन रखा था और उसे अंदाजा भी नहीं था कि यह एक अपराधी किस्म का व्यक्ती है। अब उन्होंने इस संबंध में कोर्ट पुलिस चौकी में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है।