sonipat news

Sonipat : लघु सचिवालय से बुजुर्ग का सोने का कड़ा लेकर आरोपी फरार

CRIME सोनीपत

हरियाणा के Sonipat लघु सचिवालय स्थित पार्किंग स्थल से एक बुजुर्ग को सम्मोहित कर उसका सोने का कड़ा लेकर आरोपी फरार होने का मामला सामने आया है। पीड़ित बुर्जुग को आरोपी ने अपने आप को डीएसपी बता कर इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित ने पुलिस चौकी कोर्ट में लिखित शिकायत देकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

पीड़ित बजुर्ग सुखमाल जैन अपने किसी रिश्तेदार की रजिस्ट्री करवाने के लिए लघु सचिवालय में गया था। जब वह पार्किंग स्थल में पहुंचा तो एक अनजान व्यक्ति उनके पास आया और अपना परिचय डीएसपी के रूप में उनको दिया। जिसपर बुजुर्ग ने उनको पहचानने से मना कर दिया। लेकिन आरोपी ने इनको बातों ही बातों में उन्हें उलझा कर सम्मोहित करते हुए हाथ से कड़ा निकाल कर मौके से फरार हो गया।

15 ग्राम का है सोने का कड़ा

Whatsapp Channel Join

पीड़ित सुखमाल जैन ने बताया कि उन्होंने उस दौरान 15 ग्राम का सोने का कड़ा अपने हाथ में पहन रखा था और उसे अंदाजा भी नहीं था कि यह एक अपराधी किस्म का व्यक्ती है। अब उन्होंने इस संबंध में कोर्ट पुलिस चौकी में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

अन्य खबरें