Uncontrolled dumper

Haryana में बेकाबू डंपर का कहर: एम्बुलेंस और बाइकों को मारी टक्कर; 2 की मौत, 1 घायल

CRIME रेवाड़ी हरियाणा

Haryana के रेवाड़ी में शुक्रवार सुबह एक बेकाबू डंपर ने एम्बुलेंस समेत कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रेवाड़ी-दिल्ली रोड पर फिदेड़ी गांव के मोड़ पर सुबह करीब 8:45 बजे हुआ।

रेवाड़ी से धारूहेड़ा की तरफ जा रहे डंपर ने सबसे पहले सामने चल रही एक एम्बुलेंस को टक्कर मारी, जिसके बाद डंपर का नियंत्रण बिगड़ गया। इसके बाद उसने दो बाइकों और स्कूटी पर सब्जी लेकर जा रहे एक शख्स को भी टक्कर मार दी।

मौत और घायल होने वाले

हादसे में दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार हांसाका गांव निवासी पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बेकाबू डंपर पास की एक चाय की दुकान में जा घुसा। हादसे के वक्त दुकान में कोई नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

डंपर चालक गिरफ्तार

घटना के तुरंत बाद मौके पर जमा भीड़ ने डंपर चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है और उनके शव नागरिक अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाए गए हैं, जबकि घायल पवन का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अन्य खबरें