Delhi आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिक्षा को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए नई घोषणाएं कीं।
केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा शिक्षा को सबसे अहम मुद्दा माना है। आज भी ऐसे लाखों गरीब बच्चे हैं, जिनके पास पढ़ाई जारी रखने के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं। हमें उनकी मदद करनी होगी ताकि कोई भी बच्चा अपनी पढ़ाई अधूरी न छोड़े।
उन्होंने घोषणा की कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो छात्रों को दिल्ली की बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मेट्रो के किराए में 50 प्रतिशत रियायत मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है।