Fake marriage certificate -3

Delhi Police ने नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़, मोदीनगर और जींद से 2000 लीटर मिलावटी घी बरामद

दिल्ली जींद हरियाणा

Delhi Police की क्राइम ब्रांच ने नकली घी बनाने और बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मोदीनगर और हरियाणा के जींद में छापेमारी कर 2000 लीटर मिलावटी घी बरामद किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस को छापेमारी में डालडा घी, रिफाइंड तेल, अन्य कच्चा माल और पैकिंग सामग्री भी मिली है। पुलिस के अनुसार, हरियाणा निवासी कृष्ण गोयल पिछले डेढ़ साल से नरेश सिंघला के साथ मिलकर इस मिलावटी घी का कारोबार कर रहा था। दोनों मिलकर नकली ‘देसी घी’ तैयार करते थे और इसे रितिक खंडेलवाल समेत अन्य खरीदारों को बेचते थे।

अन्य खबरें