National Capital Delhi में एक ही परिवार के पांच लोगों के सुसाइड करन का सनसनीखेज मामला सामने आया है।जब तक घटना का पता चलता शव सड़ गल चुके थे।
पुलिस के मुताबिक Delhi में वसंत कुंज के रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों ने खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक परिवार के मुखिया और उसकी चार बेटियों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला।
खुदकुशी करने वाली चारों बेटियां दिव्यांग थीं। शुक्रवार की सुबह करीब सवा दस बजे पुलिस ने किराये के घर से सभी की लाश बरामद की।
delhi पुलिस के अनुसार कारपेंटर का काम करने वाले Hira Lal के परिवार के साथ यह हादसा हुआ है। Hira Lal की पत्नी कैंसर से पीड़ित थी। एक साल पहले मौत हो गई थी। उसकी चारों बेटियां दिव्यांग थीं, और वह चल-फिर भी नहीं सकती थीं। पत्नी की मौत के बाद Hira Lal परेशान रहता था।
पड़ोसियों ने पहले समझा कि ये लोग गांव गए हैं, लेकिन जब घर से बदबू आई तो शक हुआ। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई। यहां चारों बेटियों और पिता के शव मिले। आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।
मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एक सीसीटीवी फुटेज में शख्स 24 सितंबर को घर में जाता हुआ दिखाई दिया है, उसके बाद घर का दरवाजा बंद हो गया। पुलिस को मौके से जहरीले पादर्थ के पाउच मिले हैं। पुलिस के अनुसार, यह घर पिछले कई दिनों से बंद था।