नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 सेशन 1 के परिणाम का ऐलान कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपने स्कोर कार्ड को NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा 22 से 30 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी। एनटीए ने फाइनल आंसर की जारी कर दी है, जिसमें 12 प्रश्नों को हटा दिया गया है। इन हटाए गए प्रश्नों के लिए सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे।
जेईई मेन 2025 के शीर्ष 2.5 लाख योग्य उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड 2025 में बैठने का अवसर मिलेगा।
इसके साथ ही, जेईई मेन अप्रैल सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार 25 फरवरी (रात 9 बजे) तक jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। शुल्क भुगतान विंडो 25 फरवरी को रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी।