हरियाणा की प्रसिद्ध पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस नेता Rahul Gandhi से मुलाकात की है। इस मुलाकात से यह संकेत मिल रहे हैं कि दोनों खिलाड़ी आगामी विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं।
कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को चुनावी टिकट का प्रस्ताव दिया है। विनेश को 3 सीटों पर और बजरंग को 2 सीटों पर चुनाव लड़ने का विकल्प दिया गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार को कहा था कि विनेश फोगाट को चुनाव लड़ने का फैसला खुद करना होगा। बुधवार तक इस पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
कांग्रेस की रणनीति
सूत्रों के अनुसार पार्टी की योजना है कि पहलवानों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाकर भाजपा के खिलाफ पहलवान आंदोलन को फिर से सक्रिय किया जा सके। फिलहाल, कांग्रेस को विनेश फोगाट की हां का इंतजार है। बजरंग पूनिया के चुनाव लड़ने को लेकर सकारात्मक संकेत मिले हैं, लेकिन अंतिम निर्णय विनेश पर निर्भर है।
विनेश फोगाट को 3 व बजरंग को 2 सीटों का ऑफर
विनेश फोगाट को जिन 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया है, उनमें दादरी और बाढड़ा शामिल हैं। दादरी सीट पर उनकी चचेरी बहन बबीता फोगाट पहले ही भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। तीसरी सीट जुलाना (जींद) है, जहां विनेश का ससुराल है।
वहीं कांग्रेस पार्टी ने बजरंग पूनिया को 2 सीटों का ऑफर दिया है। बजरंग को सोनीपत और झज्जर की बादली सीटों में दिलचस्पी है, लेकिन कांग्रेस की प्राथमिकता मौजूदा विधायकों को टिकट देने की है। बजरंग पूनिया को बहादुरगढ़ और भिवानी सीटों का विकल्प भी दिया गया है।