4 amazing cars

शानदार होगा September, लॉन्च होने जा रही है ये 4 दमदार कारें

Gadgets Tech

कार के शौकीनों के लिए September का महीना काफी शानदार रहने वाला है क्योंकि इस महीने भारत में कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। इस महीने कुछ बड़ी कार कंपनियाँ अपनी नई कारें बाजार में उतारने जा रही हैं। ये कारें नई तकनीक, अच्छे डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ आएंगी। यहाँ हम आपको 4 ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जो सितंबर में लॉन्च होंगी।

टाटा कर्व

यह एक आधुनिक डिजाइन और फीचर्स वाली एसयूवी है जो मिड-रेंज बजट में आती है। यह कार अपनी स्टाइलिश अपील और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाएगी। टाटा मोटर्स की ओर से अगस्‍त 2024 में नई कूप एसयूवी के तौर पर Tata Curvv EV को लॉन्‍च किया गया था। इसके लॉन्‍ च के समय ही कंपनी की ओर से जानकारी दी गई थी कि दो सितंबर को बाजार में इस एसयूवी के ICE वर्जन को लॉन्‍च किया जाएगा।

front left side 47

बता दें कि एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को 17.49 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया था, लेकिन आईसी वर्जन को इससे कम कीमत पर लाया जा सकता है। टाटा कर्व को 1.2 लीटर टर्बों टीजीडीआई और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी इसको 8 से 9 लाख रूपये में लॉन्च कर सकती है।

मर्सिडीज बेंज

यह एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है जो शानदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी। मर्सिडीज की यह कार हाई-एंड ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें 108.4 KWH की क्षमता ट्विन मोटर सेटअप दिया जाएगा। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 600 किमी की रेंज देगी।

gla facelift right front three quarter 2

हुंडई अल्कजार

हुंडई अल्कजार का नया वर्शन बेहतर इंजन, स्पेस, और आधुनिक सुविधाओं के साथ बाजार में उतरेगा। यह एक फैमिली एसयूवी है जो अपनी विश्वसनीयता और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव के लिए जानी जाती है। इसे 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें ADAS लेवल-2, पैनोरेमिक सनरूफ, 6 एयरबैग जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

33804656

एमजी विंडसर ईवी

एमजी विंडसर ईवी एक नई इलेक्ट्रिक कार है जो पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह कार दमदार परफॉर्मेंस और लंबी रेंज के साथ आएगी, जिससे यह एक किफायती विकल्प बन सकती है। इस कार में 50.3 KWH की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाएगा। जो सिंगल चार्ज में 460 किमी की रेंज देगा। फीचर्स की बात करें तो इस कार में 15.6 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, फ्लश डोर हैंडर,LED लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ElectricCar

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *