Copy of मुख्य सचिव के सेवा विस्तार को हाईकोर्ट में चुनौती 15 मई को अगली सुनवाई 2

भिवानी के होटलां मं पकड़े गए 17 छोरे-छोरियां, चाल रहा था गंदा धंधा

हरियाणा की बड़ी खबर

  • भिवानी के बस स्टैंड के सामने स्थित तीन होटलों पर पुलिस, CID और CM फ्लाइंग की संयुक्त छापेमारी, देह व्यापार का हुआ खुलासा
  • रेड के दौरान 9 युवतियां और 8 युवक पकड़े गए, थाना औद्योगिक क्षेत्र में की गई कार्रवाई
  • होटल संचालकों पर भी केस दर्ज करने की तैयारी, आरोपियों से पूछताछ जारी

Bhiwani hotel sex racket: हरियाणा के भिवानी जिले में देह व्यापार के धंधे का बड़ा खुलासा हुआ है, जहां पुलिस, CM फ्लाइंग और CID की संयुक्त टीम ने तीन होटलों पर रेड कर 17 लोगों को काबू किया। यह रेड बस स्टैंड के सामने स्थित तीन अलग-अलग होटलों में वीरवार को की गई, जहां से 9 युवतियों और 8 युवकों को देह व्यापार में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया

थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी की पुलिस टीम ने लंबे समय से मिल रही शिकायतों के आधार पर छापेमारी की योजना बनाई, जिसके तहत CM फ्लाइंग, CID और स्थानीय पुलिस ने एक साथ कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान होटलों में आपत्तिजनक गतिविधियों को अंजाम देते युवक-युवतियों को रंगे हाथों पकड़ा गया

DSP अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से होटलों में देह व्यापार चलने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से पूछताछ कर रही है और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही होटल मालिकों के खिलाफ भी कानूनन कार्रवाई होगी

Whatsapp Channel Join

इस ऑपरेशन से भिवानी में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की गंभीरता और निगरानी का स्तर सामने आया है, जिससे आमजन को राहत और अपराधियों को चेतावनी दोनों मिलती है।