➤ ब्रह्मसरोवर में राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम, बाबा रामदेव और CM नायब सिंह सैनी की अगुवाई
➤ मलाइका अरोड़ा ने गुरुग्राम में कराया योग, सोनीपत में बंदर ने मंच पर मचाया बवाल
➤ योग शिक्षा, ध्यान केंद्र और योग ब्रेक को लेकर सरकार की नई घोषणाएं
हरियाणा में शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे जोश और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर स्थित पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित हुआ, जहां योगगुरु बाबा रामदेव और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मंत्री आरती राव और सांसद नवीन जिंदल की भी मौजूदगी रही। सीएम सैनी ने कहा कि यह दिन हरियाणा के लिए गर्व का अवसर है और योग को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने योग से जुड़े कई अहम कदमों की घोषणा की। श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र की स्थापना की जाएगी। प्रदेश के सभी कॉलेजों में ‘योग ब्रेक’ लागू होगा और 40 योग कोचों की नियुक्ति की जाएगी। 883 योग व व्यायामशालाओं के अतिरिक्त 100 नई इकाइयां भी इस वर्ष स्थापित होंगी। साथ ही, योग लेखन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत हर साल श्रेष्ठ लेखकों को राज्य सम्मान मिलेगा।
पानीपत में 80 साल की बुजुर्ग महिला हो गई वायरल जोश देख जवानों को भी आए पसीने देखिए
रोचक पल और हलचल
गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा ने शिरकत की। उन्होंने योग सत्र का संचालन भी किया और लोगों को प्रोत्साहित किया। वहीं सोनीपत में आयोजित योग कार्यक्रम के दौरान एक बंदर मंच पर चढ़ गया, जिससे कुछ देर के लिए अव्यवस्था फैल गई। हालांकि स्थिति पर जल्दी नियंत्रण पा लिया गया। हिसार में विधायक सावित्री जिंदल कुर्सी पर बैठकर योग करती दिखीं, जबकि चरखी दादरी में सांसद धर्मबीर सिंह ने योग के साथ पौधारोपण भी किया।
…और बंदर भी
गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम और पार्क में आयोजित कार्यक्रम में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने हिस्सा लिया और योगाभ्यास करवाया। वहीं सोनीपत में मंत्री महिपाल ढांडा के कार्यक्रम में एक बंदर स्टेज पर चढ़ गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।
हिसार में विधायक सावित्री जिंदल कुर्सी पर बैठकर योग करती दिखीं जबकि फतेहाबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के न पहुंच पाने की सूचना भी सामने आई।