गुरुग्राम से खाटू श्याम अजमेर तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई जानें समय

गुरुग्राम से खाटू श्याम-अजमेर तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई, जानें समय

हरियाणा की बड़ी खबर


हर सोमवार दौराई-गोड्डा एक्सप्रेस गुरुग्राम पहुंचेगी
धार्मिक यात्रियों और प्रोफेशनल्स दोनों को मिलेगा बड़ा लाभ


रेलवे ने गुरुग्राम से राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थलों तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू कर दी है, जिसका हजारों यात्रियों को बेसब्री से इंतजार था। 19603 दौराई-गोड्डा एक्सप्रेस हर सोमवार अजमेर के दौराई स्टेशन से चलकर गुरुग्राम होते हुए झारखंड के गोड्डा तक जाएगी। वापसी में 19604 गोड्डा-दौराई ट्रेन हर बुधवार गुरुग्राम स्टेशन पर रुकेगी। इस साप्ताहिक ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिनमें जनरल, स्लीपर और एसी डिब्बे शामिल हैं।

यह ट्रेन रेवाड़ी, अजमेर, खाटू श्याम, सालासर, अजमेर शरीफ और प्रयागराज जैसे लोकप्रिय तीर्थस्थलों तक सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी। इससे गुरुग्राम और आसपास के इलाके में रहने वाले राजस्थान, झारखंड और उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को काफी सहूलियत मिलेगी। धार्मिक यात्रियों ने इस ट्रेन की घोषणा का खुले दिल से स्वागत किया है।

Whatsapp Channel Join

व्‍यवसायियों ने बताया कि अब श्रद्धालु कम समय में अजमेर शरीफ और खाटू श्याम पहुंच सकेंगे। इसके अलावा गुरुग्राम के कारोबारी और पेशेवर तबके को भी अपने कारोबार के सिलसिले में राजस्थान और यूपी के शहरों में जाना आसान होगा। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यह सेवा न सिर्फ धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन देगी, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी नई दिशा देगी।

ट्रेन का रूट काफी विस्तृत है, जिसमें अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, नीम का थाना, नरनौल, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर, प्रयागराज, गया, देवघर समेत कई महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल हैं। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, इस सेवा की समय-सारिणी और संचालन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही यात्रियों के लिए नियमित संचालन शुरू होगा। गुरुग्राम स्टेशन को इस ट्रेन से जोड़ने का फैसला रेलवे की क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने की नीति का हिस्सा है।