- फरीदाबाद के सेक्टर 81 से यूपी एसटीएफ ने फर्जी डिग्री गिरोह के सदस्य राजेश को गिरफ्तार किया।
- राजेश बल्लभगढ़ में प्रिंटिंग प्रेस चला रहा था, जहां से फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां छापी जाती थीं।
- 957 ब्लैंक मार्कशीट, 223 सर्टिफिकेट और अन्य उपकरण बरामद; मोनाड यूनिवर्सिटी से जुड़ा है गिरोह।
Fake Degree Racket in Haryana,: हरियाणा के फरीदाबाद में यूपी एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर 81 स्थित हाई स्ट्रीट मॉल के पास से फर्जी डिग्री और मार्कशीट छापने वाले गिरोह के सदस्य राजेश को गिरफ्तार किया है। राजेश बल्लभगढ़ की मुकेश कॉलोनी का रहने वाला है और उसने वहीं एक प्रिंटिंग प्रेस स्थापित कर रखी थी, जहां वह मोनाड यूनिवर्सिटी, हापुड़ की फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां छापा करता था। गिरोह में शामिल अन्य सदस्य राजेश को ऑर्डर देते थे और वह उन्हें छापने का काम करता था।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार की रात करीब 11 बजे यूपी एसटीएफ की टीम बल्लभगढ़ पहुंची और राजेश को प्रिंटिंग प्रेस से ही गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने 957 खाली मार्कशीट, 223 खाली सर्टिफिकेट, 575 प्रोविजनल सर्टिफिकेट, 49 तैयार फर्जी मार्कशीट, प्रिंटर, कंप्यूटर, मोनोग्राम आदि जब्त किए हैं।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि राजेश पलवल निवासी संदीप सहरावत के कहने पर यह काम कर रहा था। वह 17 मई को भारी मात्रा में फर्जी डिग्रियां लेकर मोनाड यूनिवर्सिटी पहुंचाने गया था लेकिन वहां एसटीएफ की छापेमारी से पहले ही फरार हो गया। तब से वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार इधर-उधर छिपता फिर रहा था।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले यूपी एसटीएफ ने मोनाड यूनिवर्सिटी, हापुड़ में छापेमारी कर इस फर्जी डिग्री गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बल्लभगढ़ निवासी राजेश का नाम सामने आया था, जिसके बाद उसे पकड़ा गया। यूपी एसटीएफ अब उससे गहन पूछताछ कर रही है।