- डाक विभाग में नौकरी का झांसा देकर दो भाइयों से ₹8.5 लाख की ठगी, फर्जी ज्वाइनिंग लैटर थमाया गया।
- कुछ रकम लौटाने के बाद आरोपी ने दिया चेक, वह भी हुआ बाउंस; अब पीड़ितों को दी जा रही जान से मारने की धमकी।
- पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, आरोपी नरेश और उसके गिरोह की तलाश जारी।
Job Scam: हरियाणा के रोहतक जिले के कलानौर से फर्जीवाड़े का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दो सगे भाइयों को भारतीय डाक विभाग में पोस्टमैन की नौकरी दिलाने के नाम पर ₹8.50 लाख की ठगी की गई। यह जालसाजी तब उजागर हुई जब दोनों युवक, अजय कुमार और राहुल कुमार, फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें बताया गया कि दस्तावेज नकली हैं और विभाग के रिकॉर्ड में उनका कोई नाम नहीं है।
घटना की शिकायत थाना कलानौर में दर्ज की गई है। दोनों भाइयों ने बताया कि कलानौर निवासी नरेश कुमार ने 2019 में उनसे यह बड़ी रकम वसूली और झूठे दस्तावेज देकर सरकारी नौकरी का सपना दिखाया। फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद जब पीड़ितों ने पैसे लौटाने की मांग की तो पहले तो नरेश ने ₹3.20 लाख लौटा दिए और बाकी रकम के लिए चेक दिया जो बाउंस हो गया। अब वह जान से मारने की धमकी देने पर उतर आया है।
गिरोह चला रहा था जॉब स्कैम का रैकेट
पीड़ित अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि नरेश अकेले नहीं है, बल्कि वह अपने साले सुरेश और महम निवासी मास्टर नामक व्यक्ति के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह चला रहा है, जो लोगों को सरकारी नौकरी के झांसे में फंसाकर मोटी रकम ऐंठता है। गिरोह में 10 से 12 लोग शामिल हैं और उन्होंने पहले भी कई लोगों से ठगी की है।
अजय ने बताया कि उनके पास आरोपियों से संबंधित वॉट्सऐप चैट, कॉल रिकॉर्डिंग, फर्जी डॉक्युमेंट्स और धमकी वाले संदेश मौजूद हैं, जो सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपे गए हैं। यह भी शक जताया गया है कि आरोपी पहले से कई लोगों को इसी तरीके से ठग चुका है और अब भारी फर्जीवाड़े के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस ने केस दर्ज कर की जांच शुरू
थाना कलानौर के जांच अधिकारी एएसआई दीन बंधु ने जानकारी दी कि अजय कुमार की शिकायत पर आरोपी नरेश और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही इस गिरोह को पकड़कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।