Copy of Copy of मुख्य सचिव के सेवा विस्तार को हाईकोर्ट में चुनौती 15 मई को अगली सुनवाई 17

Video: गली के सीवर में गिरा बेटा, बचाने उतरे पिता और भाई भी मारे गए

हरियाणा की बड़ी खबर

  • रोहतक के माजरा गांव में सीवरेज हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्य मारे गए, जिनमें पिता और दो बेटे शामिल हैं।
  • पहले एक बेटा सीवर में गिरा, फिर उसे बचाने उतरे पिता और दूसरा बेटा भी जहरीली गैस की चपेट में आकर जान गंवा बैठे।
  • मां ने बताया कि तीसरे बेटे को समय रहते रोक लिया गया, जिसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।


Father and two sons die in Rohtak sewer tragedy: हरियाणा के रोहतक जिले के माजरा गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। घर के बाहर स्थित सीवरेज मेनहोल का ढक्कन हटाने के दौरान महाबीर सिंह का बेटा लक्ष्मण सीवर में गिर गया। यह देखकर पिता महाबीर और बड़ा भाई दीपक उसे बचाने के लिए बिना किसी सुरक्षा के नीचे उतर गए, लेकिन तीनों ही वापस नहीं आ सके

प्रत्यक्षदर्शियों और मां संतोष देवी के अनुसार, यह सब कुछ पलभर में हुआ। लक्ष्मण जैसे ही ढक्कन खोलने गया, अचानक फिसलकर अंदर चला गया। महाबीर ने ये देखा तो बिना एक पल गंवाए खुद सीवर में उतर गए। फिर दीपक भी अंदर गया, लेकिन तीनों ही जहरीली गैस की चपेट में आकर दम तोड़ चुके थे।

Whatsapp Channel Join

तीसरे बेटे राजकुमार को भी सीवर में उतरने से पहले परिवार वालों ने रोक लिया और कहा कि पुलिस को बुलाओ। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बाहर निकाला गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गैस का प्रभाव माना जा रहा है

गांव में अब गहरा मातम छा गया है, जहां एक ही परिवार की तीन अर्थियां एक साथ उठेंगी। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या इस हादसे के लिए नगरपालिका या किसी सरकारी विभाग की लापरवाही जिम्मेदार है।