thenewscaffee 24

फौजी के पिता की दिनदहाड़े हत्या, घर लौटते वक्त बदमाशों ने मारी गोली, कुल्‍हाड़ी से भी वार

हरियाणा की बड़ी खबर


रेलवे स्टेशन पर बेटे को छोड़ा, घर लौटते वक्त बदमाशों ने किया सरेआम हमला

पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया

शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा, छाती में लगी गोली के निशान

Whatsapp Channel Join


Fauji’s father murdered in Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बे में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है, जिसमें फौजी के पिता बीरेंद्र की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। घटना तब हुई जब बीरेंद्र अपने बेटे पवन को रेलवे स्टेशन पर हिसार जाने के लिए छोड़कर घर लौट रहे थे। तभी पीछे से उनके पीछे आए आरोपियों ने उन्हें गोली मारने के साथ-साथ सिर पर कुल्हाड़ी से कई बार वार किया।

मृतक बीरेंद्र भाकली गांव का रहने वाला था और कोसली में नाहड़ रोड पर एक सर्विस स्टेशन चलाता था। उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। मृतक की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी, जिस पर कोसली थाना ने 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार बीरेंद्र और आरोपियों के बीच करीब तीन महीने से विवाद चल रहा था। विवाद की शुरुआत तब हुई जब बीरेंद्र ने अपने पड़ोसी दीपक को शादी में डांस करने से रोका था। इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़े हुए और पुलिस ने इस मामले में पहले भी कार्रवाई की थी।

8 जून को बीरेंद्र अपने भाई के कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां आरोपियों के साथ फिर झगड़ा हुआ। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब बीरेंद्र अपने बेटे पवन को रेलवे स्टेशन छोड़कर घर लौट रहे थे, तो आरोपियों ने पीछा कर हमला कर दिया। बेटे ने जब फोन पर झगड़े की आवाज सुनी तो तुरंत घर पहुंचा, लेकिन तब तक बीरेंद्र को गोली लग चुकी थी। बेटे पवन पर भी आरोपियों ने डंडे से हमला किया।

पवन आर्मी में हैंडबॉल खिलाड़ी और स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुए हैं। वे वर्तमान में हिसार कैंट में गेम्स के लिए अटैच हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले में दो आरोपी गांव के ही हैं और कुल छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके से दो खाली गोलियों के खोल बरामद हुए हैं। आरोपियों में भरत, दीपक, राहुल उर्फ सीडी, राहुल उर्फ बाबा, विनय और कुलदीप शामिल हैं।