Copy of Copy of Add a heading17

चंडीगढ़ में हरियाणा मंत्री की कोठी पर हंगामा: सफाई कर्मचारी से छेड़छाड़ का मामला, जानें

हरियाणा की बड़ी खबर हरियाणा

महिला सफाई कर्मचारी ने मंत्री के स्टाफ दीपक कौशिक पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप
साथी कर्मचारियों ने कोठी का घेराव कर किया हंगामा, मंत्री को खुद उतरना पड़ा मैदान में
मंत्री अरविंद शर्मा ने आरोपी को डांटा, माफी मांगने के बाद मामला शांत



हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर शनिवार को एक महिला सफाई कर्मचारी से कथित छेड़छाड़ के आरोप में जमकर हंगामा हुआ। महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया कि कोठी में कार्यरत दीपक कौशिक नामक कर्मचारी ने उसके साथ हाथ पकड़ने और गलत व्यवहार की कोशिश की।

घटना के बाद महिला ने अपने अन्य साथी कर्मचारियों को बुला लिया, जिससे सेक्टर-16 स्थित मंत्री की कोठी के बाहर प्रदर्शन और शोरगुल शुरू हो गया। उस वक्त मंत्री अरविंद शर्मा खुद कोठी पर मौजूद थे। उन्होंने तत्काल दोनों पक्षों को बुलाकर बात की और मामले को शांत करवाया।

Whatsapp Channel Join

महिला कर्मचारी का कहना है कि दीपक खुद को मंत्री का PA बताता है, और शनिवार दोपहर दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान वह उसके करीब आया और हाथ पकड़ने की कोशिश की।

मंत्री अरविंद शर्मा और उनकी पत्नी ने मौके पर पहुंचकर दीपक को फटकार लगाई, जिसके बाद दीपक ने महिला से माफी मांगी और कहा कि भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा।

चूंकि मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया गया, इसलिए पुलिस को किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी गई। घटना के बाद मंत्री की कोठी पर शांति बहाल हो गई है।